उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में भूमि संबंधी समस्या का समाधान न होने से आहत एक किसान ने डीएम कार्यालय पर पहुंचकर जहरीला पदार्थ खा लिया। किसान के जहरीले पदार्थ का सेवन करने की सूचना पर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों और अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस ने उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है।
जानकारी के अनुसार तितावी क्षेत्र के गांव नूनाखेड़ा निवासी किसान इंद्रपाल पुत्र सुरेश शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित डीएम कार्यालय पर पहुंचा और जहरीला पदार्थ खा लिया।
किसान के जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश से वहां मौजूद कर्मचारी और पुलिसकर्मियों में अफरा-तफरी मच गई। बिना किसी देरी के सिविल लाइन पुलिस ने उसे तुरंत जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया।
बताया गया कि किसान के गांव में चकबंदी की प्रक्रिया चल रही है। किसान अपनी जमीन से संबंधित समस्या को लेकर लगातार अधिकारियों के यहां चक्कर काट रहा है। समस्या का समाधान न होने से आहत होकर उसने शुक्रवार सुबह डीएम कार्यालय पर पहुंचकर जहर खा लिया। अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है।