मुज़फ्फरनगर: कलक्ट्रेट में किसान ने खुद को लगाई आग

भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) का धरना प्रदर्शन समाप्त होते ही बुढ़ाना से पहुंचे एक किसान ने खुद को आग लगा ली। बताया गया कि जैसे ही पंचायत समाप्त हुई तो मुख्य मंच के पीछे अचानक किसान ने खुद को आग लगा ही।  किसान बृजपाल ने बुढ़ाना स्थित बैंक में घोटाले का आरोप लगाया है।

वहीं, भाकियू कार्यकर्ताओं ने किसी तरह किसान को बचाया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और किसान को अपने साथ ले गई।

कलक्ट्रेट में प्रदर्शन, एसएसपी ऑफिस में जबरन घुसाए ट्रैक्टर
भाकियू कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। एसएसपी ऑफिस में ट्रैक्टर घुसाकर खड़े किए। बुधवार को शहर में कई जगह जाम की स्थिति रही। भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि 26 फरवरी को किसान सड़कों पर उतरकर विरोध करेंगे। हरिद्वार से दिल्ली तक अपने-अपने क्षेत्र में किसान ट्रैक्टर खड़े करें।

इस दौरान किसानों से आह्वान किया कि कहीं भी आम रास्ता या हाईवे जाम न करें। भाकियू कार्यकर्ता जाम लगाने वालों पर भी निगाह रखेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि तैयारी मजबूत रखें, आंदोलन बड़ा होगा। इस दौरान 15 सूत्रीय मांग पत्र एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह और सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप को सौंपा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here