मुज़फ्फरनगर: खेत पर गए किसान का शव संदिग्ध अवस्था में मिला

पुरकाजी थाना क्षेत्र के गांव तुगलक निवासी शिवकुमार कश्यप क्षेत्र के गांव रेत्तानगला में अपनी बहन के यहां पर रहता है। बुधवार दोपहर में वह खेत में गन्ने की छिलाई करने गया था, देर रात तक वापस न लौटने पर परिजनों को चिंता हुई। परिजनों ने खेतों में जाकर तलाश किया तो खेत के पास स्थित चकरोड में उसका शव संदिग्ध अवस्था में पडा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार ने बताया कि मृतक के शरीर पर कोई चोट का निशान नही है। सम्भवतः उसकी मृत्यु हार्ट अटैक से हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here