मुजफ्फरनगर: 65 दिन से धरने पर बैठे किसान, स्वतंत्रता दिवस पर निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च और किया ये बड़ा एलान

मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना में बकाया भुगतान की मांग को लेकर किसान 65 दिन से धरने पर बैठे हैं। धरने पर बैठे किसानों ने बुधवार को कहा कि क्षेत्र का किसान बजाज चीनी मिल भैसाना को गन्ना नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का गन्ना अन्य चीनी मिलों को आवंटित किया जाए।

किसानों ने बताया कि मिल प्रशासन ने डीसीओ और गन्ना समिति के सचिव की मध्यस्थता से गन्ना भुगतान की सूची दी थी, लेकिन भुगतान नहीं किया गया। भाकियू ने एलान किया कि 15 अगस्त को बुढ़ाना में किसान ट्रैक्टर मार्च निकाल कर मिल में पंचायत करेंगे।  

क्षेत्र के किसान और भाकियू कार्यकर्ता 65 दिन से बजाज चीनी मिल भैसाना के मुख्य गेट पर धरने पर बैठे हैं। भुगतान करने की नीति से नाराज भाकियू नेताओं ने आंदोलन करने की चेतावनी दी।

वहीं, उप-जिलाधिकारी अरुण कुमार बुधवार को धरनास्थल पर किसानों के बीच पहुंचे। भाकियू के तहसील अध्यक्ष अनुज बालियान और ब्लॉक अध्यक्ष संजीव पंवार ने एसडीएम को बताया कि 23 जून को मिल प्रशासन ने भुगतान की सूची लिखित में जिला गन्ना अधिकारी व किसानों को दी थी। किसानों ने उप-जिलाधिकारी से गन्ना भुगतान और गन्ने की सप्लाई किसी अन्य मिल को करवाने की व्यवस्था करने की मांग की।

इस मौके पर विकास त्यागी, धीर सिंह, इसरार, प्रवीण कुमार, बीर सिंह, राजबीर, किशन दत्त, तमसीर राणा, लविश, कृष्णदत्त, विरेंद्र व सुधीर सहरावत मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here