मुजफ्फरनगर: बकाया भुगतान की मांग को लेकर ट्रैक्टर-मार्च निकालेंगे किसान

मुजफ्फरनगर में बकाया गन्ना मूल्य भुगतान की मांग करते हुए भारतीय किसान यूनियन ने 23 अगस्त को बुढाना में ट्रैक्टर मार्च निकालने की घोषणा की है। 24 अगस्त को रुड़की में और 5 सितंबर को चरथावल क्षेत्र में किसानों की पंचायत आयोजित होगी। जिसमें ट्यूबवेल पर चोरी और किसानों की समस्याओं को लेकर आवाज़ बुलंद की जाएगी। किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत ने यह घोषणा की है।

मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना स्थित चीनी मिल पर गन्ना किसानों के मुताबिक उनका ढाई सौ करोड़ से अधिक बकाया चल रहा है। बकाया भुगतान की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले कई दिनों से चीनी मिल गेट पर धरना चल रहा है। भुगतान को लेकर भाकियू मुखर नजर आ रही है।

बैनर तले 24 अगस्त को होगा प्रदर्शन
भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता और किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत ने बकाया भुगतान न होने पर नाराजगी व्यक्ति की है। उन्होंने कहा कि गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर चीनी मिल गेट पर किसान धरना दे रहा है। आक्रोशित किसान 23 अगस्त को बुढाना में ट्रैक्टर मार्च निकलेगा। मार्च के लिए रूट का चयन स्थानीय इकाई करेगी। उन्होंने कहा कि रुड़की में भी भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले 24 अगस्त को प्रदर्शन होगा। चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि किसान परेशान है। नलकूपों पर लगातार चोरी हो रही है।

बदमाशों पर नहीं लग पा रहा अंकुश
पुलिस चोरी की घटनाओं का खुलासा नहीं कर पा रही। बदमाशों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। किसान ट्यूबवेल का जो सामान खरीद कर लाता है वह बहुत महंगा होता है। चोर चोरी कर कम दामों पर सामान बेच देता है। ट्यूबवेल का सामान चोरी होने से किसान की फैसले सूख जाती है। उन्होंने कहा कि यह एक बड़ा अपराध है। पुलिस चोरों के साथ-साथ उन लोगों का भी पता लगाए जो चोरी का सामान खरीदते हैं। उन्होंने कहा कि 5 सितंबर को चरथावल क्षेत्र में भी चोरी की घटनाओं के खुलासे को लेकर पंचायत की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here