मुजफ्फरनगर। जनपद में आर्य समाज रोड स्थित डीएवी कॉलेज में एडमिशन को लेकर असमाजिक तत्वों और अध्यापकों के बीच विवाद हो गया। जिसकी सूचना डीएवी कॉलेज के प्रधानाचार्य ने थाना सिविल लाइन पुलिस को दी। सूचना मिलने पर थाना सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुँची और हंगामा कर रहे असामाजिक तत्वों को हिरासत में ले लिया और आगे की कार्यवाही में जुट गई।
दरअसल पूरा मामला थाना सिविल लाइन क्षेत्र के आर्य समाज रोड स्थित डीएवी कॉलेज का है जहां डीएवी कॉलेज में एडमिशन को लेकर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा प्रधानाचार्य और अध्यापकों के साथ बदतमीजी और मारपीट की गई। मारपीट की सूचना डीएवी के प्रधानाचार्य ने थाना सिविल लाइन पुलिस को सूचना दी, सूचना मिलते ही थाना सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और बदतमीजी और मारपीट करने वाले असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें थाने ले आई, जिसके बाद डीएवी कॉलेज के सभी अध्यापक और प्रधानाचार्य थाना सिविल लाइन पहुंचे। जहां पहुंचकर उन्होंने गाली गलौज और मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की गुहार लगाते हुए एक प्रार्थना पत्र सौंपा। जिसमें सीओ सिटी कुलदीप सिंह ने थाना सिविल लाइन पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी ली और हंगामा करने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन देते हुए सभी अध्यापकों को शांत कर वापस भेजा।
इस मामले मे सीओ सिटी कुलदीप सिंह ने बताया कि डीएवी कॉलेज में एडमिशन को लेकर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा प्रधानाचार्य और अध्यापकों के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की गई। जिसमें पुलिस ने मारपीट करने वालों को हिरासत में ले लिया है और डीएवी कॉलेज के प्रधानाचार्य की तहरीर पर मुकदमा लिख दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं हंगामा कर रहे असामाजिक तत्व की भी जानकारी की गई उनमें से कोई भी ऐसा शख्स नहीं है जो वहां पर छात्र हो या उसका किसी भी प्रकार का अटैचमेंट हो और जो भी ऐसी कोई घटना करेगा तो ऐसे असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा।