मुजफ्फरनगर: पुलिस मुठभेड़ में चार बदमाश गिरफ्तार, दो के पैर में लगी गोली

मुजफ्फरनगर। सिविल लाइस पुलिस की गुरुवार देर रात चार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। दो बदमाश पर में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की दो कार बरामद की है।

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि गुरुवार देर रात एसएसपी अभिषेक सिंह के निर्देश पर सिविल लाइस थाना प्रभारी ओम प्रकाश सिंह पुलिस टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली सिंघावली रेलवे अंडरपास के पास चार बदमाश किसी वारदात की फिराक में है।

सूचना के आधार पर जब वह टीम के साथ वह मौके पर पहुंचे तो बदमाशों ने पुलिस को देखकर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से दो बदमाश शादाब व शहजादा पुत्रगण दिलशाद निवासी जैन नगर खतौली पैर में गोली लगने से घायल हो गए, जबकि दो बदमाश मुकीम पुत्र तस्लीम निवासी कस्साबान थाना भवन जिला शामली व रिजवान पुत्र इसरार निवासी गांव कबीरनगर थाना कटघर जिला मुरादाबाद को पकड़ लिया।

एसपी सिटी ने बताया कि चारों बदमाश शातिर वाहन चोर हैं। इनके खिलाफ दिल्ली और उत्तर प्रदेश में दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। चारों बदमाशों से चोरी की दो कार भी बरामद हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here