मुजफ्फरनगर। नई मंडी पुलिस ने बुलेट सवार युवक-युवती के साथ अभद्रता करने के मामले में गिरफ्तार किए चारों युवकों का चालान कर दिया। उनकी बोलेरो कार बरामद कर सीज की हैं।
बड़ौत निवासी शिवांश अपनी कक्षा की दूसरे वर्ग की एक छात्रा के साथ मतगणना वाले दिन बुलेट पर जा रहा था। तभी बोलेरो सवार चार युवकों ने उनके साथ अभद्रता कर धमकी भी दी थी। इसका वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर नई मंडी कोतवाली पुलिस ने आरोपी जैद अंसारी निवासी सरवट महमूदनगर, फैसल निवासी महमूदनगर, मोहम्मद असजद सरवट और मोहम्मद अरशद निवासी सरवट सैफी काॅलोनी को गिरफ्तार कर बोलेरो कार भी बरामद कर ली। चारों आरोपियों का चालान कर दिया गया।
माल बरामद, चोर गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली पुलिस ने प्राइमरी विद्यालय में चोरी का माल बरामद कर सुभाष नगर निवासी अनिकेत को पकड़ा है। 14 अप्रैल को प्राइमरी स्कूल में चोरी हुई थी। आरोपी का चालान कर दिया गया।
किसान को सांप ने डसा, हालत गंभीर
मीरापुर। रामराज थाना क्षेत्र के गांव हाशमपुर निवासी किसान मिंटू की गांव के निकट ही कृषि भूमि है। बुधवार को मिंटू अपने खेतों पर काम करने के लिए गया था, तभी उसे एक सांप ने डस लिया। शोर मचाने पर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंचे और उसे रामराज निजी चिकित्सक के यहां ले गए। परिजन भी डॉक्टर के यहां पहुंच गए। पीडि़त को मेरठ रेफर किया गया है।