मुज़फ्फरनगर:पर्यवेक्षणीय अधिकारी की उपस्थिति में निःशुल्क राशन बांटा गया

मुजफ्फरनगर। जिले में राशन कार्डधारकों को गेहूं, चावल, चना, खाद्य तेल एवं आयोडाइज्ड नमक का वितरण प्रारंभ किया गया। राशन की दुकानों पर कतार लगी रही। पहले दिन दुकानों पर 50-50 किट ही बांटी गईं।
डीएम चंद्रभूषण सिंह ने प्रत्येक उचित दर विक्रेता के यहां एक-एक पर्यवेक्षणीय अधिकारी नामित किया है, जिनकी उपस्थिति में कार्डधारकों में नियमानुसार इन चीजों का नि:शुल्क वितरण कराया। इसके अतिरिक्त प्रत्येक विकास खंड स्तर एवं जिला स्तर पर एक-एक जिला स्तरीय नोडल अधिकारी को भी नामित किया है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अंतर्गत वितरित होने वाले खाद्यान्न का कार्ड धारकों के मध्य नि:शुल्क वितरण किया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने चार माह तक गेहूं, चावल के साथ चना, खाद्य तेल और नमक का वितरण भी शुरू किया है।

सदर तहसील के कूकड़ा के शांतिनगर में उचित दर विक्रेता नाहर सिंह के यहां राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने जिला पूर्ति अधिकारी बीके शुक्ला के साथ कार्डधारकों में खाद्यान्न, चना, तेल एवं नमक के नि:शुल्क वितरण का शुभारंभ किया। राज्य मंत्री ने अपने हाथों से लगभग 20 कार्ड धारकों को इन सभी वस्तुओं का नि:शुल्क वितरण किया।
तहसील बुढ़ाना के विकास खंड शाहपुर के उचित दर विक्रेता शैली मित्तल एवं नगर बुढ़ाना के उचित दर विक्रेता मंजू भारती के यहां अपने हाथों से विधायक बुढ़ाना उमेश मलिक ने तहसील बुढ़ाना के उपजिलाधिकारी अरुण कुमार एवं पूर्ति निरीक्षक बुढ़ाना एनपी सिंह के साथ 20-20 कार्ड धारकों को खाद्यान्न, चना, तेल एवं नमक का नि:शुल्क वितरण किया।
जिपं अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल द्वारा भी क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी जानसठ विकास सिंह के साथ तहसील जानसठ के ग्राम पंचायत भोपा उचित दर विक्रेता सरिता के यहां कार्ड धारकों को खाद्यान्न, चना, तेल एवं नमक का नि:शुल्क वितरण किया। तहसील सदर विकास खंड चरथावल के ग्राम खांजापुर के उचित दर विक्रेता मनीषा के यहां भी पुरकाजी विधायक प्रमोद उटवाल ने अपने हाथों से कार्ड धारकों को खाद्यान्न, चना, तेल एवं नमक का नि:शुल्क वितरण किया।
राशन की किट का वितरण शुरू
जिले की 858 उचित दर विक्रेताओं के यहां एक साथ राशन की किट का वितरण शुरू हुआ है। जनपद में इन दुकानों पर कुल पांच लाख आठ हजार 61 राशन कार्डधारकों को खाद्यान्न, चना, सोयाबीन तेल एवं नमक का नि:शुल्क वितरण प्रारंभ किया गया।
पहले दिन 50-50 किट ही मिली
जिला प्रशासन जिले के राशन विक्रेताओं को पहले दिन केवल 50-50 राशन की किट ही वितरित कर पाया। अफसरों को कहना है कि धीरे-धीरे सभी उपभोक्ताओं को राशन उपलब्ध करा दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here