मुजफ्फरनगर: दिल्ली में जी-20, दो दिन रद्द रहेंगी सहारनपुर रूट की 13 ट्रेनें

दिल्ली में जी-20 सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली सहारनपुर-हरिद्वार मार्ग पर चलने वाली 13 ट्रेनें 9 व 10 सितंबर को रद्द रहेंगी। स्थानीय रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर कदम उठाने शुरू कर दिए है। उधर, ट्रेनों के रद्द रहने से रोडवेज बसों में भीड़ रहने की उम्मीद है।

जी-20 सम्मेलन दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था बनाने के लिए केंद्र सरकार ने कुछ प्रतिबंध लगाए हैं। इसी के चलते दिल्ली से विभिन्न स्थानों को जाने वाली ट्रेनों के आवागमन को रोका जा रहा है। दिल्ली से सहारनपुर व हरिद्वार जाने वाली ट्रेनों का संचालन जी-20 सम्मेलन के चलते प्रभावित हुआ है। मुजफ्फरनगर होकर आने जाने वाली 13 ट्रेनें इस दौरान रद्द रहेंगी।

ये ट्रेन रहेंगी रद्द
– नई दिल्ली-जालंधर सुपर एक्सप्रेस
– जालंधर-नई दिल्ली सुपर एक्सप्रेस
– अंबाला-दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस
– दिल्ली-अंबाला इंटरसिटी एक्सप्रेस
– दिल्ली-सहारनपुर सुपर फास्ट एक्सप्रेस
– सहारनपुर-दिल्ली सुपर फास्ट एक्सप्रेस
– हरिद्वार-दिल्ली एक्सप्रेस
– दिल्ली-हरिद्वार एक्सप्रेस
– कालका-दिल्ली एक्सप्रेस
– सहारनपुर दिल्ली-एक्सप्रेस
– सहारनपुर-दिल्ली स्पेशल
– दिल्ली-सहारनपुर मेमू
– सहारनपुर-दिल्ली मेमू

दिल्ली में जी-20 सम्मेलन के चलते कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इन ट्रेनों का 9 व 10 सितंबर को संचालन नहीं किया जाएगा – अशोक कुमार, रेलवे स्टेशन अधीक्षक मुजफ्फरनगर

 ट्रेनों के रद्द रहने के कारण रोडवेज बसों में यात्रियों की भीड़ बढ़ सकती है। यात्रियों की सुविधा के लिए बसों की व्यवस्था रखी जाएगी। जरूरत पड़ने पर बसों के फेरे भी बढ़ाए जा सकते है – भुवनेश्वर कुमार, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन निगम, मुजफ्फरनगर डिपो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here