मुजफ्फरनगर पुलिस ने नई मंडी क्षेत्र में वाहन चोरों के एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। शनिवार को संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान तीन युवकों- अरुण, अभिषेक और रितिक तोमर को गिरफ्तार किया गया।
पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर दिल्ली-देहरादून हाईवे के किनारे स्थित एक खंडहर से छह चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी दिल्ली और यूपी के अलग-अलग जिलों से बाइक चोरी कर यहां छिपाते और फिर नंबर प्लेट बदलकर सस्ती कीमतों पर बेच देते थे।
यह कार्रवाई हर्षित त्यागी की बुलेट मोटरसाइकिल चोरी की शिकायत के बाद की गई। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि जांच के बाद पुलिस टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया।