मुज़फ्फरनगर: लूट करने वाले युवको पर लगाया गैंगस्टर एक्ट

मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना पुलिस ने लुटेरे गिरोह के तीन आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है। पुलिस ने अपनी जांच पूरी कर तीनों के खिलाफ चार्जशीट भी तैयार कर ली है।
कोतवाली प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया, कि कुछ दिन पहले क्षेत्र के गांव परासौली में गैस एजेंसी पर तैनात कर्मचारी को आतंकित कर बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक लाख से ज्यादा रकम लूट ली थी। मुकदमा अज्ञात बदमाशों के खिलाफ दर्ज कराया गया था। इसी गिरोह ने एक राहगीर से मोबाइल भी लूटा था। यह मामला भी दर्ज किया था। लूट की दो घटनाओं को अंजाम देने वाले इस गिरोह का पता लगा कर तीन शातिरों को गिरफ्तार किया गया।
थाना फुगाना के गांव हबीबपुर निवासी गिरफ्तार मनव्वर, सरफराज और कांधला के मोहल्ला खैल निवासी शादाब से रकम बरामद की गई थी। तीनों को जेल भेजा गया था। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि तीनों शातिर की आयु लगभग 20 वर्ष है। कम आयु वाले इन शातिरों पर कोई शक नहीं करता था। इन्होंने आमजन में आतंक फैलाने व गलत क्रिया कलापों से धन अर्जित करना शुरू किया था। तीनों को पकड़ा गया। उनके क्रिया कलापों के कारण तीनों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है। जनवरी माह में उनके खिलाफ दर्ज मुकदमों में पुलिस ने चार्जशीट तैयार कर ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here