मुज़फ्फरनगर: साथियों से वारदात कराता था गैंगस्टर, तीन शातिर गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर में हाईवे पर होटल की आड़ में शातिर संदीप द्वारा चोरी का धंधा चलाया जा रहा था। पुलिस ने सोमवार को उसे व उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। पुलिस को तीनों आरोपियों की गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में तलाश थी।

नई मंडी कोतवाली प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि कुछ माह पहले पचेंडा कला में सुप्रीम पेकिंग सोल्यूशन फैक्टरी व सुरेंद्र नगर में निर्माणाधीन मकान में चोरी हुई थी। पुलिस ने इस मामले में वर्तमान में हरिपुरम कूकड़ा निवासी मूल रूप से मंसूरपुर के रहने वाले संदीप (सरगना) व उसके दो साथियों शेरनगर निवासी दाऊद व शहीद चौक खालापार निवासी कामिल को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने माल भी बरामद किया था। बताया गया कि सभी आरोपी जमानत पर आ गए थे। इन शातिरों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की थी, जिसमें पांचों आरोपी फरार चल रह रहे थे। 

वहीं सोमवार को संदीप को एनएच-58 हाईवे पर होटल राज रत्न से पकड़ा गया, जबकि दाऊद व कामिल को उनके घर से गिरफ्तार किया गया। 

कोतवाली प्रभारी ने बताया कि संदीप इस गिरोह का सरगना है। वह हाईवे पर राज रत्न होटल की आढ़ में साथियों के साथ मिलकर चोरी कराता था। चोरी का सामान होटल से बेचता था। गैंगस्टर के मामले में फरार तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया। उनके दो साथी अभी फरार हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here