मुजफ्फरनगर में शादी से इंकार करने पर एक युवती जहर खाकर प्रेमी के घर पहुंच गई। थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई। उसके मरने के बाद प्रेमी ने शव को मौसेरे भाई की मदद से बोरे में भरकर गंग नहर में बहा दिया। उसकी मौत की सूचना मिलने पर परिजन पहुंचे। उन्होंने प्रेमी पर युवती से रेप कर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस गोताखोर की मदद से गंगनहर में शव की तलाश कर रही है।
युवती का प्रेमी और उसका मौसेरा भाई हिरासत में
थाना छपार क्षेत्र के गांव बसेड़ा निवासी अभिषेक पुत्र धर्मेन्द्र का प्रेम प्रसंग गांव की ही एक युवती से चल रहा था। रविवार दोपहर युवती अचानक घर से गायब हो गई। परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन वह नहीं मिली। युवती के गायब होने पर पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद थाना छपार पुलिस ने युवती के पिता हरिचंद की तहरीर पर बसेड़ा निवासी युवती के प्रेमी अभिषेक एवं उसके मौसेरे भाई गौरव के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
निरगाजनी झाल में बहा दिया गया युवती का शव
प्रभारी निरीक्षक थाना छपार आशुतोष ने दोनों को हिरासत में लेने की बात कुबूले बिना बताया कि उनकी जानकारी में आया है कि शादी से इंकार करने पर सोनिया अपने प्रेमी अभिषेक के घर पर पहुंची और जहर खा लिया। जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद अभिषेक ने उसके मौसेरे भाई गौरव की मदद से सोनिया के शव को गंगनहर स्थित निरगाजनी झाल में देर रात बहा दिया। प्रभारी निरीक्षक थाना छपार आशुतोष ने बताया कि पुलिस शव की तलाश कर रही है। शव बरामद हाेने के बाद विवेचना उपरांत ही इस बात की सही जानकारी मिल पाएगी कि क्या घटना घटित हुई।
परिजनों ने रेप का लगाया आरोप
गायब युवती के स्वजन का आरोप है कि रविवार करीब 12 बजे युवती अचानक घर से गायब हो गई। आरोप है कि गांव के कुछ युवकों ने उसका अपहरण कर लिया। जिसके उपरांत उसका रेप कर उसकी हत्या कर दी गई और शव को बोरे में भीरकर गंग नहर में फेंक दिया गया। बताया कि पुलिस शव की तलाश में जुटी है। दोनों आरोपितों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।