मंसूरपुर। एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतकर लौटी किरण बालियान का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। मंसूरपुर से पुरबालियान तक जगह-जगह फूल मालाओं से शॉटपुट खिलाड़ी का अभिनंदन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि किरण ने गांव का ही नहीं, बल्कि पूरे देश का विश्व स्तर पर मान बढ़ाया है।
मंसूरपुर में शाहपुर मोड पर राष्ट्रीय सैनिक संस्था के पदाधिकारियों ने स्वागत किया। इसके बाद खुली जीप में किरण बालियान काफिले के साथ शाहपुर रोड होते हुए अपने गांव पहुंची और उन्होंने शिव मंदिर में पूजा की। इसके बाद गांव के मुख्य मार्गों से भ्रमण करते हुए नवजागृति स्कूल में स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया।
भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत, केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान, पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक, पूर्व विधायक उमेश मलिक, रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक, किरण के पिता सतीश बालियान, कृष्णपाल बालियान, परविंदर राठी, कैप्टन सुरेश कुमार, मास्टर सोविंदर ने फूल मालाओं से सम्मान किया। भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने सिसौली के किसान भवन का चित्र भेंट किया।
30 बीघा जमीन मिले तो बनेगा स्टेडियम : बालियान
ग्रामीणों ने डॉ. संजीव बालियान से मांग रखी कि गांव की दो लड़कियां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीत चुकी हैं गांव में स्टेडियम बनना चाहिए। इस पर संजीव बालियान ने कहा कि स्टेडियम के लिए 30 बीघा जमीन ग्रामीण उपलब्ध करा देंगे तो वह स्टेडियम बनवा देंगे। दोनों बेटियों की कामयाबी से पूरा जिला गौरवान्वित है। उधर, किरण बालियान ने कहा कि वह अपनी मेहनत जारी रखेंगी। अभी देश के लिए पदक जीतने हैं। शुरूआत में हर खिलाड़ी को मुश्किल होती है। मेरे परिवार ने साथ दिया, जिसकी बदौलत यह मुकाम हासिल हुआ है।