बीड़ी-सिगरेट व्यापारी के प्रतिष्ठान पर जीएसटी का छापा

मुजफ्फरनगर में स्टेट जीएसटी की टीम बुधवार को शाहपुर कस्बे में पहुंची। कस्बे के बाजार में बीडी-गुटका व्यापारी की फर्मों की जांच की गई। 12 घंटे से अधिक चली जांच में एक करोड़ से अधिक के लेनदेन की गड़बड़ी सामने आई।
मुजफ्फरनगर स्टेट जीएसटी विभाग की एसआइबी विंग के ज्वाइंट कमिश्नर सिद्धेश दीक्षित के निर्देश पर उपायुक्त विवेक मिश्रा के नेतृत्व में टीम शाहपुर स्थित मित्तल इटरप्राइजेज पर पहुंची। टीम अधिकारियों ने वहां पहुंचकर बीड़ी-सिगरेट व्यापारी की फर्म पर जांच की। दोपहर में शुरू हुई जांच बुधवार को देर रात तक चली। इस दौरान करोड़ों रुपये के लेनदेन की गड़बड़ी सामने आई। विभागीय अधिकारियों ने माल के क्रय विक्रय बिलों में अंतर पकड़ा। वहीं बिना टैक्स वाले बिल भी मौके पर मिले। टीम ने आवश्यक दस्तावेज कब्जे में भी लिए है।  जीएसटी विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर ने बताया कि सूचना पर शाहपुर में जांच कराई गई है। पूर्ण जांच होने के बाद जुर्माने की धनराशि पता चलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here