मुजफ्फरनगर, बुढ़ाना। तेज हवा के साथ हुई बारिश के कारण गेहूं की अगेती और सरसों की फसल गिरने के कारण काफी नुकसान हुआ है।
कस्बा व देहात क्षेत्र में बुधवार रात से रुक रुककर तेज हवा के साथ बरसात हो रही है। जिससे देहात व खेत-खलिहान जलमग्न हो गए हैं। क्षेत्र के कई गांवों में पानी की निकासी न होने के कारण बरसात का पानी ग्रामीणों के घरों में भर गया है। मौसम खराब होने से पशु पालकों व किसानों के सामने पशुओं के लिए चारे की समस्या पैदा हो गई है। किसान व सेवानिवृत्त अपर जिला कृषि अधिकारी रामनिवास सहरावत, ग्रामीण चौधरी मुकेश मलिक, चौधरी थामसिंह आदि ने बताया कि इस बरसात से गेहूं की अगेती व सरसों की फसल को बहुत नुकसान हुआ है। तेज हवा के कारण किसानों की सरसों की फसल जमीन पर गिर गई है। किसानों ने प्रशासन से सरसों की फसल के नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है। उधर, क्षेत्र के कोल्हू और क्रेशर परिसर में पानी से भर गए है। गांव सरनावली निवासी कोल्हू ठेकेदार सुरेंद्र, जयकरण, राजवीर, सक्कू व देवसिंह ने बताया कि बरसात के कारण उन्हें बहुत नुकसान हुआ है। मजदूर जयकिशन, रामकरण, रामभूल, बबलू व शिवकुमार आदि ने बताया कि कोल्हू बंद होने के कारण वे काम बंद हो गया है।