खतौली/मंसूरपुर। दिल्ली-दून हाईवे पर मंसूरपुर क्षेत्र में नावला कोठी के निकट ट्रक की टक्कर से बाइक सवार होमगार्ड की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने होमगार्ड के शव को परीक्षण के लिए भिजवा दिया।
गाव चांद समद निवासी होमगार्ड सुंदरपाल (55) की ड्यूटी मंसूरपुर थाने में चल रही थी। मंगलवार सुबह वह गांव से बाइक पर सवार होकर मंसूरपुर थाने जा रहा था। जब वह गांव भैंसी से आगे खतौली बाईपास पर चढ़ने के लिए भैंसी अंडरपास पर पहुंचा। इसी दौरान तेज गति से आए ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में होमगार्ड की मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित किया। गांव में शोक व्याप्त है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक की पत्नी उर्मिला, बेटी पूजा, मीनू व बेटा दीपक है।