मोरना। शुकतीर्थ स्थित पाल धर्मशाला में आयोजित वार्षिक कार्यक्रम में समाज के खिलाड़ियों और मेधावियों को प्रतीक चिह्न देकर और माला पहनाकर स्वागत किया गया। दिल्ली, नोएडा, मेरठ, गाजियाबाद, शामली, बिजनौर और सहारनपुर से समाज के लोगों ने भाग लिया।
अध्यक्षता कर रहे रामकिशोर ने कहा कि एकजुटता ही हमारे असली ताकत है। सरकार हमें आरक्षण ही नहीं संरक्षण भी दें। समाज की अनदेखी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संयोजक राबिन पाल ने कहा युवा शक्ति का प्रतीक है। युवाओं को प्रोत्साहित करें, समाज सेवा में बढ़-कर कर हिस्सा लें। मोनू पाल ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश मंत्रालय में हमारे समाज की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए। पोखरा नेपाल में हैंडबॉल प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले फिरोजपुर निवासी सचिन पाल, शुकतीर्थ निवासी पवन पाल एवं यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में अच्छे अंक लाने वाले शिवम पाल, अमन पाल, एवं संदीप पाल आदि छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर जगदीश पाल, हरेंद्र पाल, शिवकुमार, सहदेव, गुल्लू ,सोनू, नरेश धनगर आदि ने अपने विचार रखे।