मुजफ्फरनगर। मंगलवार देर रात जनपद के रोनी हरजीपुर गांव में तेज बारिश ने बड़ा हादसा कर दिया। अचानक अनुज का मकान भरभराकर गिर पड़ा, जिससे पूरा परिवार मलबे में दब गया। ग्रामीणों ने चीख-पुकार सुनकर तुरंत मौके पर पहुँचकर कड़ी मशक्कत से सभी को बाहर निकाला।
दुर्घटना में अनुज की पत्नी मनसा गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें मेरठ स्थित आनंद अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं, अनुज के दोनों बेटे आर्यन और हर्षित की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें भी मेरठ भेजा गया। हादसे में परिवार के दो पालतू पशुओं की भी मौत हो गई।
गांव में घटी इस घटना से दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि लगातार बारिश से मकान काफी जर्जर हो गया था। घटना की जानकारी भाकियू नेता विकास शर्मा ने तत्काल अधिकारियों तक पहुँचाई।
परिवार की हालत देखकर पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। लोग अस्पताल पहुँचकर घायलों की मदद और सांत्वना देने में लगे हुए हैं।