मुजफ्फरनगर के छपार में मकान की छत पर फोन पर बात कर रही एक किशोरी की करंट लगने से मौत हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंची और जांच कर लौट गई।
सहारनपुर के थाना फतेहपुर गांव मीरपुर निवासी देवेंद्र रामपुर तिराहे पर एक मकान में किराए पर रहता है। एक ढाबे के सामने खोखा रखकर सामान बेचता है। बृहस्पतिवार की रात्रि उसकी 14 वर्षीय बेटी मकान की छत पर फोन पर बात कर रही थी। बात करने के दौरान उसे पता ही नहीं और वह मकान के बराबर से 11 हजार की बिजली की लाइन की चपेट में आ गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना देकर बिजली सप्लाई बंद कराई गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बेटी की मौत पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।