मुजफ्फरनगर: स्पा सेंटर की आड़ में पति-पत्नी चला रहे थे अनैधिक धंधा

शहर के भोपा रोड पर एसडी कालेज के सामने दंपती स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक धंधा कर रहे थे। पुलिस के छापे के दौरान यह खुलासा हुआ है। इस मामले में सीओ मंडी ने दंपती के खिलाफ अनैतिक व्यापार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। सेंटर को सील किया गया है।

सीओ मंडी रुपाली राव ने नई मंडी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। उन्हें सोमवार देर शाम सूचना मिली थी कि एसडी कॉलेज के सामने ऊपर बनी दुकानों में द रायल सैलून एंड स्पा एक्यूप्रेशर के नाम से सेंटर चलाया जा रहा है। वहां वैश्यावृत्ति हो रही है।

इसके बाद उन्होंने व सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप ने नई मंडी कोतवाली पुलिस की मदद से सेंटर पर छापा मारा। लेकिन पुलिस को वहां कोई नहीं मिला था। 

पुलिस ने सेंटर में पीछे लगी खिड़की से चार युवती व तीन युवकों को भागते देखा था। मौके से पुलिस को आपत्तिजनक वस्तु, दो रजिस्टर, एक बिल स्लिप, एक कोरा रजिस्टर मिला था। यह सेंटर विक्की व उसकी पत्नी मिलकर चलाते थे। यह दोनों पूर्व समय में ग्रांड प्लाजा मॉल में इसी तरह का सेंटर चलाते थे। मुकदमा दर्ज होने के बाद यह दोनों जमानत पर आकर यहां सेंटर चला रहे थे। सीओ मंडी रुपाली राव ने बताया कि दंपती के खिलाफ अनैतिक व्यापार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here