खतौली। आईजीएल कंपनी के कर्मचारियों ने जमीन में पाइप डालने के लिए खोदाई करते वक्त नगर पालिका की मुख्य पेयजल लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस कारण नगर के सभी 25 वार्डाें की पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई। पालिका अध्यक्ष कर्मचारी के साथ मौके पर पहुंचे और आईजीएल कंपनी के सामान को कब्जे में ले लिया। इसके बाद कंपनी के ठेकेदार ने पेयजल लाइन को दुरूस्त करना शुरू किया। मंगलवार की देर शाम तक कार्य जारी था।
आईजीएल कंपनी के कर्मचारी गैस की पाइपलाइन डालने के लिए सोमवार की रात करीब दस बजे जीटी रोड पर पीएनबी के सामने खोदाई कर रहे थे। इसी दौरान नगर पालिका की मुख्य पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई और पानी सड़क पर भरने लगा। इससे नगर भर की पेयजल आपूर्ति भी बाधित हो गई। सूचना मिलने पर नगरपालिका अध्यक्ष हाजी शाहनवाज लालू, सफाई निरीक्षक नेपाल सिंह, बाबू राहुल कुमार सहित अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे।
उन्होंने आईजीएल कंपनी की खोदाई करने वाली मशीनों को कब्जे में ले लिया। इसके बाद कंपनी के ठेकेदार ने पेयजल लाइन दुरूस्त करने का काम शुरू किया। मंगलवार की सुबह तक भी कार्य पूरा न होने से लोगों को पेयजल के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। दैनिक कार्याें के लिए भी दिक्कत हुई। देर शाम तक भी मरम्मत का कार्य जारी था।
इन मोहल्लों की पेयजल आपूर्ति हुई प्रभावित
मुख्य पेयजल लाइन के क्षतिग्रस्त होने से नगर की आपूर्ति बाधित हो गई। मोहल्ला काजियान, बालकराम, सैनीनगर, मिट्ठूलाल, सराफान, मिशन कंपाउंड, जमुना विहार, गोगावीर नगर, देवीदास, तीर्थकाॅलोनी, दयालपुरम, नईआबादी, होली चौक, तगान स्ट्रीट, बालाजीपुरम आदि क्षेत्रों के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।