मुजफ्फरनगर: रोनी हरजीपुर में आरआरसी सेंटर का लोकार्पण

चरथावल। रोनी हरजीपुर गांव में ब्लॉक के पहले आरआरसी एवं रिसोर्स रिकवरी सेंटर का लोकार्पण जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल सिंह ने किया। गांव को स्वच्छ रखना और किसानों की आय दोगुना करने की पहल की गई।

डीपीआरओ अनिल सिंह ने बताया गांवों में स्वच्छता अभियान में सार्थक भूमिका निभाने के लिए केंद्राें को खोला जा रहा है। इससे ग्रामीणों में सफाई के लिए जागरूकता बढ़ेगी। गांव में प्लास्टिक बैंक लगाए गए है, जिसमें गंदी पन्नी इकट्ठा होगी। वहां से रिकवरी सेंटर में लाकर उनकी सफाई और धुलाई होगी। इसी योजना के तहत ब्लॉक मुख्यालय पर एक बड़ी मशीन लगाई जाएगी। हर केंद्रों से पन्नी को लाकर ब्लॉक पर उनका बुरादा बनाया जाएगा। भविष्य में उससे सड़क निर्माण के लिए तारकोल तैयार होगा।

जिला पंचायत सदस्य के पति डाक्टर विपिन त्यागी ने बताया फिलहाल चरथावल ब्लॉक के 16 केंद्र बनाए गए है। आने वाले दिनों में यह केंद्र हर गांव में खोले जाएंगे। ग्राम प्रधान विनोद पुंडीर ने बताया 12 लाख रुपये की लागत आई है। 45 पन्नी के प्लास्टिक बैंक लगाए गए है। ई-रिक्शा उन्हें भरकर आरआरसी सेंटर पर लाया जाता है। गांव स्वच्छ रहेगा और किसानों के खेत पन्नी मुक्त रहेंगे, तो फसल अच्छी होगी।
इस दौरान सचिव कुलवंत सिंह चंद्रा, ग्राम प्रधान मंगनपुर जितेंद्र कुमार, पूर्व प्रधान बाढ़ तेजपाल, डाक्टर वीरपाल, मांगेराम, श्रवण कुमार, मेजर विजय पाल, राकेश पुंडीर, राजेश कुमार, विजयपाल आदि रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here