मुजफ्फरनगर: भारतीय किसान संघ ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

मुजफ्फरनगर। जनपद में कचहरी परिसर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे भारतीय किसान संघ उत्तर प्रदेश के पदाधिकारी जहां पहुंचकर उन्होंने एक ज्ञापन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम जिला अधिकारी को सौंपते हुए अवगत कराया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने चुनाव की घोषणा पत्र में किसानों को नलकूप की बिजली निशुल्क देने का संकल्प लिया था। डॉक्टर सत्येंद्र कुमार शर्मा ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अभी तक सरकार ने अपने संकल्प पत्र में किसानों से किए गए वादे पूरे नहीं किए हैं साथ ही उन्होंने कहा कि एमएसपी का वादा भी अभी सरकार ने अधूरा ही छोड़ा हुआ है। यदि सरकार एमएसपी पर कानून नहीं बना तो  दिया जाएगा धरना। साथ ही सतेंद्र कुमार शर्मा ने पशु चारा संकट पर निशाना साधते हुए कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि पशु चारे का आयात निर्यात खोला जाए जिससे पशु चारे का संकट ना बढ़े। पेपर मिल द्वारा भूसे के किए जा रहे अवैध भंडारण पर सख्त रवैया अपनाते हुए भारतीय किसान संघ ने कहा कि सभी फैक्ट्रियों में भूत का भंडारण पकड़ा जाता है तो हम उसे अपने पशुओं के लिए उठा लाएगे। और फैक्टरी में ताला लगा देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here