मुजफ्फरनगर: सब्जियों पर महंगाई की मार, अदरक 400 और टमाटर 190 के पार

खतौली। बारिश के कारण सब्जियाें के दाम आसमान छू रहे हैं। टमाटर बाजार में बहुत कम देखने को मिल रहा है। टमाटर का दाम 190 रुपये प्रति किलो से ऊपर बिक रहा है। अदरक की कीमत 400 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गए है।

किसानों और सब्जी के विक्रेताओं की माने तो बारिश के कारण सब्जियों की फसल खराब हो गई है। इस कारण बाजार में सब्जियां बहुत कम आ रही हैं। कांवड़ यात्रा के दौरान बंद पड़े रास्ते और पहाड़ी क्षेत्र में सड़कें टूटने के कारण मंडी में सब्जियां नहीं आ सकी है। इस कारण दाम आसमान पर पहुंच गए हैं। लोगों की रसोई से टमाटर तो बिलकुल ही गायब हो गया है।

नवीन मंडी में सब्जी के थोक विक्रेता फिरोज खान, राधेश्याम सैनी, अकील अहमद, शकील अहमद, जिंदर, मांगेराम, चंचल भूटानी ने बताया कि बाहर से सब्जी न आने के कारण मंडी में महंगाई बढ़ गई है। किसान समय सिंह सैनी, अनिल कुमार, जितेंद्र, चमन सिंह, सीताराम आदि का कहना है कि भारी बारिश के चलते उनकी सब्जी की फसल खराब हो गई है। बाजार में एक माह में ही सब्जी के दाम दोगुना हो गए हैं।
सब्जी एक माह पूर्व दाम मौजूदा दाम
बैंगन 30 60
लौकी 30 50
टमाटर 30 200
हरी मिर्च 60 120
हरा धनिया 50 200
भिंडी 30 60
तौरी 40 80
अदरक 160 400

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here