मुज़फ्फरनगर: जांच के नाम पर दरोगा ने चिकित्सक से की अभद्रता

खतौली। विवाहिता की मौत के मामले में जांच के लिए क्लीनिक पर पहुंचे दरोगा ने चिकित्सक से अभद्रता कर दी। इससे नाराज चिकित्सकों ने कोतवाली पहुंचकर हंगामा किया। दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इंस्पेक्टर ने कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत किया।

एक मई को रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव सठेड़ी निवासी 32 वर्षीय विवाहिता अर्चना को गंभीर हालत में खतौली में डाॅ एनके त्यागी के क्लीनिक पर उपचार के लिए लाया गया था। विवाहिता ने विषाक्त पदार्थ खाया हुआ था। इस कारण उसकी मौत हो गई थी। विवाहिता के परिजनों ने देवर-देवरानी पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया था। साथ ही मुकदमा दर्ज न होने पर एसपी देहात से भी शिकायत की थी।

इस पर एसपी देहात ने मामले की जांच खतौली भूड़ चौकी इंचार्ज को भेजी थी। भूड़ चौकी प्रभारी बुधवार को सीसीटीवी फुटेज देखने के लिए चिकित्सक के यहां पहुंचे। चिकित्सक ने कुछ देर बाद में बात करने के लिए कहा। आरोप है कि दरोगा ने उसके साथ अभद्रता की। कोतवाली चलने के लिए कहते हुए उन्हें क्लीनिक से बाहर ले आया।

इसकी सूचना पर आईएमए से जुड़े चिकित्सक कोतवाली पहुंचे और हंगामा करते हुए दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इंस्पेक्टरमुकेश कुमार ने चिकित्सकों को बमुश्किल शांत किया। हंगामा करने वालों में डाॅ. एनके त्यागी, डाॅ. दिनेश चंद्रा, डाॅ. संजय गुप्ता, डाॅ. प्रतीक गोयल, डाॅ. संजीव गुप्ता, डाॅ. एएन पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

विवाहिता अर्चना की शादी 14 साल पहले हुई थी। उसका एक पुत्र और एक पुत्री है। देवर-देवरानी अलग खाना बनाते है। विवाहिता के पति ने आत्महत्या की बात कही थी। इस कारण रतनपुरी थाने में मुकदमा दर्ज नहीं हो पाया था। – पंकज राय, इंस्पेक्टर रतनपुरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here