मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली के रहमतनगर में सड़क पर नमाज अदा करने की वीडियो वायरल मामले में खुफिया विभाग ने भी जानकारी ली है। पुलिस ने आरोपी मौलवी के खिलाफ कार्रवाई के बाद अब नमाज अदा करने वाले लोगों की जानकारी जुटानी शुरू की है।
शुक्रवार को शहर कोतवाली के मोहल्ला रहमतनगर फव्वारा चौक पर स्थित रहमान मस्जिद में सड़क पर नमाज अदा करने का वीडियो वायरल हुआ था। इसे पहले तो पुलिस पुराना बताती रही। मगर, जब इस बारे में प्रदेश मुख्यालय से जानकारी मांगी गई तो जनपद पुलिस जागी। आनन फानन पुलिस ने जांच शुरू की। खुफिया तंत्र भी सक्रिय हुआ। जांच कर मौलवी खतौली निवासी नसीम को गिरफ्तार भी कर लिया।
रविवार को खुफिया विभाग ने भी पुलिस से वायरल वीडियो के बारे में जानकारी ली। मामला प्रदेश पुलिस मुख्यालय पहुंचने के बाद शहर कोतवाली पुलिस ने वीडियो के आधार पर अब नमाज अदा करने वाले लोगों की पहचान करने की कार्रवाई शुरू की हैं। सहायक पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि इस मामले में कुछ लोगों को कोतवाली पूछताछ के लिए लाया गया हैं।