मुज़फ्फरनगर: अवैध रूप से लाइन शिफ्ट करने पर जेई सस्पेंड

पावर कारपोरेशन के अधीक्षण अभियंता सुनील कुमार गुप्ता ने अवैध रूप से लाइन शिफ्ट करने के मामले में बुढ़ाना क्षेत्र के जेई पवन कुमार शर्मा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। शिकायत होने पर एसई के द्वारा दो सदस्य टीम गठित कर जांच करायी गई। जांच में उक्त जेई दोषी पाया गया है।

बुढ़ाना के गांव कुरालसी निवासी रामनाथ ने बुढ़ाना उपकेन्द्र पर कार्यरत जेई पवन कुमार के खिलाफ अधीक्षण अभियंता सुनील कुमार से शिकायत की थी। उन्होंने बताया था कि जेई पवन कुमार शर्मा के द्वारा 11 हजार की विद्युत लाईन को बिना किसी विभागीय अनुमति के अवैध रूप से शिफ्ट किया है। वहीं विभाग का पुराना सामान चोरी कर लिया गया है। रामनाथ की शिकायत पर अधीक्षण अभियंता ने जेई खिलाफ जांच करने के लिए दो सदस्य टीम का गठन किया।

टीम ने जेई पवन कुमार के खिलाफ गंभीरता से जांच पडताल करते हुए रिपोर्ट एसई को सौंप दी। जांच में शिकायतकर्ता के द्वारा लगाए गए सभी आरोप सहीं पाए गए है। इस मामले में अधीक्षण अभियंता ने कार्रवाई करते हुए जेई पवन कुमार शर्मा को तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here