मुजफ्फरनगर: टायर में पंक्चर होने पर पलटा कांवड़ियों का केंटर, 14 घायल

मुजफ्फरनगर जनपद में आज सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। आगरा से हरिद्वार कांवड़ लेने जा रहे कांवड़ियों का केंटर पंक्चर होने से पलट गया। इस हादसे में 14 कांवड़ियां घायल हो गए। सात कांवड़ियों को रेफर किया गया है। मौके पर कुछ देर के लिए जाम भी लग गया था।

आगरा के ताजगंज के मोहल्ला लकावली कलाल खेडिया व मोहल्ला लोहा घाट निवासी बीस कांवड़ियां केंटर मेें सवार होकर हरिद्वार कांवड़ लेने जा रहे थे। केंटर पर पीछे डीजे लगाया था। दिल्ली देहरादून हाईवे पर खतौली में सठेड़ी कट के पास केंटर के पीछे टायर में पंक्चर हो गया और केंटर लहरा कर सड़क के बीच पलट गया। 

इस हादसे में घायलों को खतौली के सेंट फ्रांसिस अस्पताल व सीएचसी में ले जाया गया। घायल रवि, हरेश, दीपक, श्रीराम, मनपाल, आदित्य व मनोज का रेफर कर दिया गया। तेजवीर, रवि , अमन अशोक, सनी  व मोहित को उपचार दिया गया।  सीओ खतौली राम आशीष यादव भी मौके पर पहुंचे । मौके पर जाम भी लग गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से केंटर को हटवा कर यातायात सुचारू कराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here