मुजफ्फरनगर। किदवई नगर में जर्जर सड़क लोगों के लिए परेशानी का सबब नही है। दो बड़ी आवासीय बस्तियों के आवागमन का प्रमुख मार्ग होने के बावजूद उसके निर्माण को लेकर पालिका उदासीन है। सड़क निर्माण तो दूर नाले की सफाई भी नियमित नहीं हो पा रही। काॅलोनी में सफाई सहित शुद्ध पेयजल की आपूर्ति भी नियमित नहीं होती।
शहर की कई आवासीय काॅलोनियों में नगर पालिका की उदासीनता लोगों की परेशानियों का सबब बन रही है। मोहल्ला किदवई नगर निवासियों को आधारभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है। मोहल्ले में सड़क, सफाई और दूसरी सुविधाओं का अभाव है। नियमित सफाई न होने के कारण सड़कों पर ही गंदगी नजर आती है। वार्ड में आज तक गैस पाइप लाइन नहीं आ सकी। बरसात में बारिश के पानी की निकासी की व्यवस्था भी बेहतर नहीं रहती। नालियों की सफाई नियमित न होने के कारण निकासी की समस्या आती है।
इन्होंने कहा..
सुलभ नहीं हो रहा लाखों लोगों का आवागमन
किदवई नगर निवासी इरतजा हुसैन जैदी का कहना है कि तलशाह रोड से होकर किदवई नगर और कृष्णापुरी मोहल्ले के लाखों नागरिक प्रतिदिन गुजरते हैं। सड़क जर्जर होने के कारण प्रतिदिन जाम की समस्या रहती है। दोनों बड़ी आवासीय बस्तियां है, लेकिन आवागमन का मुख्य मार्ग काफी जर्जर है।
सचिन जैन का कहना है कि नालियों की सफाई नियमित नहीं हो रही। जिस कारण गंदगी के चलते निकासी अवरुद्ध हो जाती है। पानी नालियों से निकल कर सड़कों पर बहता है।
मोहम्मद फारूक का कहना है कि किदवई नगर और कृष्णापुरी वासियों को आधारभूत सुविधाएं नहीं मिल रहीं। स्ट्रीट लाइट नहीं जलती और फागिंग आदि न होने के कारण मच्छरों की समस्या बनी रहती है। व
डॉक्टर जाहिर का कहना है कि किदवई नगर में गैस पाइप लाइन नहीं बिछाई गई। सफाई के मामले में भी मोहल्ला काफी पिछड़ा है। सबसे बड़ी समस्या मुख्य मार्ग के जर्जर अवस्था में होने से है। जाम की स्थिति बनी रहती है।
शीघ्र होगा सड़क और नाले का निर्माण: राजीव शर्मा
वार्ड 25 के सभासद राजीव शर्मा का कहना है कि तबलशाह रोड के निर्माण का प्रयास चल रहा है। पहले नाले का निर्माण कराया जाएगा और उसके उपरांत सड़क का निर्माण होगा। शीघ्र ही पालिका निर्माण विभाग से बजट तैयार कराकर बोर्ड से पास कराया जाएगा। अन्य समस्याओं का निराकरण भी प्राथमिकता से कराया जाएगा।