मुजफ्फरनगर। पशु प्रदर्शनी और कृषि मेले में मुर्राह नस्ल का जादू पशुपालकों के सिर चढ़कर बोला। कुरुक्षेत्र के सुनारिया गांव से लाए गए भैंसे शूरवीर को चैंपियन घोषित किया गया। केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने विजेता को साढ़े सात लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया।
शुक्रवार को मेरठ रोड स्थित प्रदर्शनी मैदान पर विभिन्न राज्यों से आए पशुओं के बीच प्रतियोगिता कराई गई। निर्णायक मंडल ने देर शाम विजेता पशुओं की घोषणा की, जिसके बाद पशुओं के मालिकों को सम्मानित किया गया। कुरुक्षेत्र के सुनारियां गांव के कर्मवीर ब्रीड फार्म से प्रदर्शनी में लाए गए भैंसे शूरवीर ने सबका दिल जीत लिया। शूरवीर को प्रदर्शनी का चैंपियन पशु घोषित किया गया है।
केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान, कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल ने विजेता शूरवीर के मालिक कर्मवीर को मंच से सम्मानित किया। प्रोत्साहन राशि के रूप में साढ़े सात लाख रुपये और ट्रॉफी प्रदान की गई।
विजेता शूरवीर का ताल्लुक मुर्राह नस्ल की उन्नत प्रजाति से है। प्रसिद्ध भैंसा युवराज उसका भाई है, जबकि शूरवीर की मां का नाम गंगा और पिता का नाम योगराज है। अपने दौर में गंगा, युवराज और योगराज ने पशु प्रदर्शनियों में खूब नाम कमाया है।
विजेता बनते ही शूरवीर कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर छा गया। नुमाइश मैदान में शूरवीर के साथ सेल्फी लेने और फोटो खिंचवाने वालों की भीड़ लग गई। देर रात नौ बजे तक लोग शूरवीर को देखने के लिए पहुंचते रहे।
भाई गई मुजफ्फरनगर की माटी : कर्मवीर
सुनारिया गांव के कर्मवीर ने कहा कि मुजफ्फरनगर ने बहुत सम्मान दिया है। मेले की व्यवस्था उत्तम रही। यहां पशुओं को देखने के लिए जितने भी लोग आए, उन्होंने बेहद शालीनता से जानकारी ली। पशुपालकों का उत्साह बढ़ाया।