मुज़फ्फरनगर:बामनहेड़ी में करोड़ों रुपये की लागत से बने पीएफटी प्लेटफार्म का शुभारंभ

केंद्रीय भंडारण निगम बामनहेड़ी में करोड़ों रुपये की लागत से बने पीएफटी प्लेटफार्म का शुभारंभ हो गया। जहां से लगभग दो दशकों के बाद बृहस्पतिवार को मालगाड़ी भारी मात्रा में चीनी लेकर कोलकाता के लिए रवाना हुई।

रामपुर तिराहे पर स्थित केंद्रीय भंडारण निगम के स्थायी गोदाम पर पिछले एक वर्ष से पीएफटी प्लेटफार्म का निर्माण कार्य चल रहा था। लगभग 18 करोड़ की लागत से 27,270 वर्गमीटर लंबा रेलवे प्लेटफार्म तैयार किया गया, जिसमें 767 मीटर लंबी दो रेल लाइन बिछाई गई। जहां पर मालगाड़ी का आवागमन होगा। केंद्रीय भंडारण निगम पीएफटी बामनहेडी में लगभग 20 वर्षों के बाद सीडब्ल्यूसी साइडिंग से सामान भेजा गया। जो कि एक बड़ी उपलब्धि है।

बृहस्पतिवार को निर्धारित समय में मालगाड़ी में 2688 टन त्रिवेणी शुगर मिल देवबंद की चीनी को लोड करके कोलकाता के लिए रवाना किया गया। वरिष्ठ सहायक प्रबंधक भवेश टोकश ने बताया कि पीएफटी प्लेटफार्म का शुभारंभ हो गया। हजारों कुंतल चीनी भेजी गईं है।
चार साल तक यहां पर मालगाड़ी के द्वारा एफसीआई का गेहूं आता था। परंतु उसके बाद वह बंद हो गया। केंद्रीय भंडारण निगम में पीएफटी(प्राईवेट फ्रेट टर्मिनल) के रुप में एक नया अध्याय जुड़ गया, यह एक बड़ी उपलब्धि है।
इस दौरान भंडारण प्रबंधक नरेश कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक रामकुमार, टोनी जैन, ठेकेदार विजय कुमार आदि मौजूद रहे।
एनसीआर में सुविधाएं बढ़ाने के लिए पहल
सीडब्ल्यूसी ने मुजफ्फरनगर में पीएफटी को एक मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक हब बनाने, यूपी व दिल्ली एनसीआर, हरियाणा एवं उत्तराखंड में स्थापित एवं उभरते व्यवसाय की सुविधाओं के लिए लांच किया है। कहा कि शीघ्र ही ओवर हेड इलेक्ट्रॉनिक लाइन का निर्माण कार्य भी पूरा हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here