मुज़फ्फरनगर: शाहपुर क्षेत्र के गोयला हत्याकांड में पांच को आजीवन कारावास

मुज़फ्फरनगर। गत 5 जून 2015 को थाना शाहपुर के ग्राम गोयला में पुरानी रंजिश को लेकर मस्जिद में सुबह की नमाज़ पढ़कर बाहर निकल रहे हसमुद्दीन की मस्जिद में ही चाकू घोंप कर हत्या के मामले में  आरोपी अशरफ, असगर पुत्रगण मजीद, ख़लीदपुत्र असगर सादिक पुत्र अशरफ व शाकिर को उम्रकैद व 33500,33500 रुपये का जुर्माना किया गया है। कोर्ट ने जुर्माने की रकम से 50 हज़ार रुपये मृतक के परिजन को देने के आदेश दिए हैं। मामले की सुनवाई एडीजे 5 बाबूराम की कोर्ट में हुई। अभियोजन की ओर से सहायक शासकीय अधिवक्ता सतेंद्र पुंडीर व अरुणकुमार शर्मा ने पैरवी की।

अभियोजन की कहानी के अनुसार गत 5जून 2015 को थाना शाहपुर के ग्राम गोयला में पुरानी रंजिश को लेकर सुबह की नमाज़ पढ़ कर मस्जिद से निकल रहे 60 वर्षीय हासुद्दीन की चाकू घोंप कर हत्या कर दी थी। मृतक के बेटे इस्ताखर ने दो भाइयों व उनके दो बेटों सहित पांच को नामजद किया था घटना मस्जिद के अहाते में ही हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here