मुजफ्फरनगर: ककरौली क्षेत्र के एक युवक ने शहर के अस्पताल में हर्निया के ऑपरेशन के दौरान गंभीर गलती का आरोप लगाते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) और एसएसपी से शिकायत की है। युवक का आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान उसके गुप्तांग की नस काट दी गई, जिससे वह नपुंसक हो गया।
शिकायत में बताया गया कि युवक को पेट में दर्द की शिकायत थी। नई मंडी क्षेत्र के अस्पताल में चिकित्सकों ने हर्निया ऑपरेशन की आवश्यकता बताई और भर्ती किया। ऑपरेशन के लिए बाहर से एक अन्य चिकित्सक को बुलाया गया। दो दिन बाद ऑपरेशन वाले हिस्से में गांठ बन गई, जिसे ठीक करने के लिए अस्पताल ने दस दिन तक अतिरिक्त उपचार किया।
परंतु आराम न मिलने और दर्द बढ़ने पर युवक को दो अन्य अस्पतालों में दिखाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने गुप्तांग की नस कटने और गंभीर नुकसान की पुष्टि की। युवक को जीवन बचाने के लिए पुनः ऑपरेशन कराया गया, जिससे वह नपुंसक हो गया। पीड़ित की शादी केवल छह महीने पहले हुई थी।
युवक के भाई ने सीएमओ और एसएसपी से अस्पताल और चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
सीएमओ डॉ. सुनील तेवतिया ने कहा कि शिकायत मिल गई है और जांच के लिए टीम गठित की जाएगी। आरोप सही पाए जाने पर अस्पताल और चिकित्सकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।