मुजफ्फरनगर। जनपद के एमडीए विभाग ने आज शहर के बाईपास पर बनाई जा रही अवैध कॉलोनियों पर बड़ी कार्यवाही करते हुए 10 कॉलोनियों को ध्वस्त किया। एमडीए सचिव आदित्य प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि रामपुर तिराहा स्थित यह 70-80 बीघा जमीन है। जिस पर 3 साइट चल रही है और जिसकी कीमत करीब 50 करोड़ है। सभी अवैध कॉलोनी अब बिना नक्शे और लेआउट के बनाई जा रही थी। इन सभी अवैध कॉलोनियों को नोटिस जारी किया गया था। जब के बाद धवस्तीकरण के आदेश पारित हुए। उसी के तहत कार्यवाही की गई है।
आपको बता दें जनपद मुजफ्फरनगर के बाईपास पर भूमाफिया लगातार खेती कि जमीन को कब्जा रहे है। बाईपास के चारों ओर खेती की जमीन पर प्लॉटिंग कर मोटी रकम कमाने में लगे हुए हैं। भू माफिया एमडीए के द्वारा जारी गाइडलाइंस को ताक पर रख कर अवैध निर्माण कर रहे हैं। एमडीए सचिव आदित्य प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि यह धवस्तीकरण की कार्यवाही आज देर शाम तक चलेगी उन्होंने बातया कि जनपद में अवैध कालोनियों पर जमकर ध्वस्तिकरण अभियान चलाया ज़ा रहा है सबसे पहले मंडी में लगभग 10 बीघा की अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया, उसके बाद एनएच 58 पर रामपुर तिराहे पर हरियाणा होटल के दोनों तरफ काटी जा रही लगभग 80 बीघा की अवैध कॉलोनी को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। उसके बाद विकास प्राधिकरण की टीम सीलाजूडी गांव पहुंची। वहां भी लगभग 10 बीघा भूमि पर बनाई जा रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया है। जिनकी कीमत करीब 50 करोड़ रु है। एमडीए सचिव आदित्य प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सभी कॉलोनियों बिना नक्शे वह बिना लेआउट पास कराए बनाए जा रही है। इनको पूर्व में नोटिस भी जारी किया गया था लेकिन इनकी ओर से कोई जवाब प्राधिकरण में दाखिल नहीं किया गया इसके पश्चात आज इन 8-10 कॉलोनियों के खिलाफ प्राधिकरण प्रवर्तन दल और तहसीलदार सदर की उपस्थिति मे धवस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है।