मुजफ्फरनगर: एमडीए ने सील किये 3 बैंक्वट हाल और 1 रिजॉर्ट

मुजफ्फरनगर। जनपद में एमडीए ने बिना स्वीकृति बैंक्वट हाल संचालन करने पर बड़ी कार्रवाई की है। एमडीए अधिकारियों ने बुधवार को भारी पुलिस बल को साथ लेकर शहर के 4 बैंक्वट हाल सील कर दियो। एमडीए अधिकारियों के मुताबिक सभी बैंक्वट हाल को पूर्व में नोटिस देकर आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया था। बावजूद निश्चित समय सीमा के बाद भी उक्त बैंक्वट हाल स्वामियों ने स्वीकृति नहीं ली। 

जिले में 400 से अधिक रेस्टोरेंट, बैंक्वट हाल अवैध

मुजफ्फरनगर में अवैध बैंक्वट हाल पर प्राधिकरण का शिकंजा कसता जा रहा है। कुछ दिन पहले गांधी कालोनी स्थित वृंदावन गार्डंस बैंक्वट हाल सील कर दिये जाने पर व्यापारियों ने शहर में हंगामा किया था। शादियों का सीजन चल रहा है। इस कारण बैंक्वट हाल स्वामियों ने प्राधिरकण पर गंभीर आरोप लगाए थे। लेकिन विकास प्राधिकरण सचिव ने किसी भी प्रकार की ढिलाई बरतने से इंकार कर दिया था। जिसके बाद जिला प्रशासन की मध्यस्थता पर बैंक्वट हाल की सील खुलवाई गई थी। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण अधिकारियों के मुताबिक जनपद में 400 से अधिक बैंक्वट हाल, रेस्टोरेंट और होटल आदि बिना स्वीकृति के निर्मित कराए गए हैं। जिनके स्वामियों को इस मामले में नोटिस देकर स्वीकृति लेने के लिए कहा गया है। 

एमडीए अधिकारियों ने शहर के 4 बैंक्वट हाल सील कर दिये। प्राधिकरण सचिव के अनुसार नोटिस की अवधि समाप्त होने के बाद स्वीकृति न लिये जाने पर बैंक्वट हाल सील किये गए। बताया कि बुधवार को 4 अनाधिकृत बैंक्वट हाल सील किये गए। बताया कि नई मंडी बाई पास रोड स्थित कार्तिक बालियान का पैराडाइज रिसोर्ट बिना स्वीकृति के चल रहा था। जिसे सील कर दिया गया। इसके अलावा जानसठ रोड पर सौरभ मित्तल का कुसुम फार्म्स हाउस, दर्शन लाल धीमान का रामपुरी रुड़की रोड स्थित दीपक पैलेस और उमेश त्यागी, नरेश बंसल और नीरज जैन का रुड़की रोड स्थित कृष्णा पैलेस भी बिना स्वीकृति के संचालित हो रहा था। जिसे सील कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here