मुजफ्फरनगर। विकास प्राधिकरण शहर के सौंदर्यीकरण और वाणिज्यिक सुधार में सक्रिय है। कंपनी बाग के बाहर फूड हब बनाने का प्रस्ताव अब लगभग त्याग दिया गया है। इसके स्थान पर मेरठ रोड पर कंपनी बाग की बाउंड्री क्षेत्र में लगभग 265 मीटर लंबे हिस्से में नया वेंडिंग जोन विकसित किया जाएगा। यहां फल, सब्जी और अन्य वस्तुओं की बिक्री के लिए आधुनिक बाजार का निर्माण किया जाएगा। प्राधिकरण इस योजना की रूपरेखा तैयार करने में जुटा है।
करीब ढाई साल पहले शहर में बढ़ती भीड़ को देखते हुए कंपनी बाग के बाहर वेंडिंग जोन बनाने का निर्णय लिया गया था। शुरू में इस क्षेत्र को चाट बाजार के रूप में विकसित करने की योजना थी। बाद में इसे फूड हब के रूप में बदलने के लिए कुछ कियोस्क स्थापित किए गए और एमडीए ने नौ कियोस्क किराए पर तीन साल के लिए नीलामी के माध्यम से दिए।
सूत्रों के अनुसार, राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल को कियोस्क प्रणाली पसंद नहीं आई। उन्होंने इस पर आपत्ति जताते हुए सुझाव दिया कि इस क्षेत्र में पक्की दुकानों का निर्माण कराया जाए। एमडीए इस प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार कर रहा है।
एमडीए सचिव कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि कंपनी बाग के बाहर 265 मीटर लंबे क्षेत्र में नए वेंडिंग जोन के लिए आधुनिक रूपरेखा तैयार की जा रही है। योजना के तहत वहां पक्की दुकानों का निर्माण किया जाएगा।