मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति के संरक्षक कृष्ण गोपाल मित्तल के नेतृत्व में मूलभूत समस्याओं के निराकरण हेतु एक ज्ञापन जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह को सौंपा गया।ज्ञापन में बताया गया कि मुजफ्फरनगर शहर में नई मंडी में जगह-जगह सड़कों पर काफी गड्ढे हो रहे और सड़क टूटी हुई है उनका निर्माण करवाया जाए। त्योहारों के कारण शहर में सभी जगह लाइट की व्यवस्था करवाई जाए। रुड़की रोड जो डिवाइडर के पास में ट्रांसफार्मर और बिजली के खंभे हैं जिसके कारण आने जाने वालों को परेशानी उठानी पड़ती है और दुर्घटना का खतरा बना रहता है उन बिजली के खम्बों को व ट्रांसफॉर्मर उचित जगह लगवाया जाए। सड़कों पर डिवाइडर वहीं लगाए जाए जहां सड़क की चौड़ाई एक्साइड 14 फुट से अधिक हो। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की शहर के सौन्दर्यकरण के लिए अपने कुछ गणमान्य लोगों के साथ एक कमेटी बनाई गई थी जोकि एक मीटिंग के पश्चात कोई मीटिंग नही बुलाई गई। उस कमेटी को भी सक्रिय किया जाएं। जिससे शहर का सौंदर्यकरण हो सके। इस दौरान सतपाल सिंह मान, राकेश त्यागी, बलविंदर सिंह, पवन वर्मा, सुनील ग्रोवर, रवि शर्मा, रमन शर्मा, सुखबीर सिंह, विक्की चावला,आदि मौजूद रहे।
Home उत्तरप्रदेश मुज़फ्फरनगर मुज़फ्फरनगर: संयुक्त व्यापार संयुक्त संघर्ष समिति का सौंदर्यकरण को लेकर डीएम को...