उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में कार्तिक गंगा स्नान मेले का शुभारंभ केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान ने मोरना फीता काटकर किया। बालियान भैंसा बुग्गी पर बैठकर नगर में घूमते हुए मेला परिसर पहुंचे।
जिला पंचायत के तत्वाधान में आयोजित कार्तिक गंगा स्नान मेला के शुभारंभ पर डॉ संजीव बालियान ने कहा कि मेले हमारी संस्कृति को समृद्ध करते हैं। हमारी ग्रामीण संस्कृति की पहचान हैं।
मेले समाज को जोडन का काम करते हैं। ग्रामीण परिवेश की झलक मेले के द्वारा देश विदेश तक पहुंचती है। हमारे स्वाभिमान की विरासत को मेले दर्शाते हैं। कार्यक्रम से पहले शुकदेव सिटी पर किसान प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय अध्यक्ष अमित राठी के नेतृत्व में मोरना क्षेत्रवासियों ने मुख्य अतिथि को पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
इसके बाद केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निरवाल ने संयुक्त रूप से भैंसा बुग्गी पर बैठकर नगर में आयोजित मेले का भ्रमण किया। शुकदेव आश्रम स्थित गौशाला में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूर्णाहुति दी।
पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद महाराज ने गीता का ग्रंथ भेंट कर आशीर्वाद दिया। मेला कोतवाली मुख्य द्वार का फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर अपर मुख्य अधिकारी जितेंद्र तोमर, उप जिलाधिकारी जानसठ अभिषेक कुमार ने बुके भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया।