मुजफ्फरनगर: बदमाशों ने दिनदहाड़े ग्रामीण से लूटे एक लाख रुपये, तमंचे की बट से किया घायल

मुजफ्फरनगर जनपद के बुढ़ाना में कांधला मार्ग पर दिनदहाड़े दो बाइक सवार चार बदमाशों ने कपड़ा फेरी करने वाले अली अहमद से एक लाख पांच हजार रुपये लूट लिए। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है।

शामली के झिंझाना थाना क्षेत्र के चंदनपुरी जमालपुर निवासी अली अहमद गांव-गांव फेरी लगाकर कपड़े बेचता है। मंगलवार को वह बुढ़ाना-कांधला मार्ग से गुजर रहा था। इसी बीच पीर के पास बाइक सवार चार बदमाशों ने ग्रामीण को तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया। बदमाशों ने ग्रामीण से करीब एक लाख रुपये की नगदी लूट ली। 

वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में ग्रामीण को कस्बे की सीएससी पर भर्ती करवाया। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here