मुजफ्फरनगर: मां ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही बेटे को मौत के घाट उतारा

मुजफ्फरनगर। थाना बुढ़ाना क्षेत्र के गांव कुरथल में एक 16 वर्षीय युवक की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी इसका मात्र 12 घंटे में थाना बुढ़ाना पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपियों को किया गिरफ्तार क लिया। युवक की हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि प्यार में अंधी उसकी मां है। मृतक की मां ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही 16 वर्षीय बेटे को मौत के घाट उतार दिया और उसके शव को ट्यूबेल की होदी में डाल दिया था। जिसकी सूचना थाना बुढ़ाना पुलिस को मिली तो पुलिस हत्यारों की तलाश में जुट गई थी।

एसएसपी विनीत जयसवाल ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर के थाना बुढ़ाना क्षेत्र के गांव कुरथल निवासी मृतक की मां का गांव के ही सत्येंद्र नाम के व्यक्ति के साथ करीब 10 वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा, जिसमें मृतक युवक के द्वारा अपनी मां का लगातार विरोध किया जा रहा था, जिसमें मृतक की मां ने अपने रास्ते का रोड़ा समझ अपने ही बेटे को अपने प्रेमी सत्येंद्र के साथ मिलकर परसों देर रात गला घोंट कर युवक को मौत के घाट उतार दिया था,और उसके शव को गांव के ही जंगल की ट्यूबवेल की होदी में फेंक दिया था, जब अगले दिन गांव के लोगों ने ट्यूबेल पर युवक के शव को देखा तो गांव में सनसनी फैल गई जिसकी सूचना थाना बुढाना पुलिस को लगी तो थाना बुढ़ाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था, और आरोपियों की तलाश में जुट गई थी जिसमें मात्र 12 घंटे के बाद ही थाना बुढ़ाना पुलिस ने हत्या करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here