मुजफ्फरनगर। रतनपुरी क्षेत्र के गांव रायपुर नंगली के एथलीट राहुल का शव मिलने से सनसनी फैल गई। एथलीट का शव खतौली क्षेत्र के गांव भैंसी में आम के पेड़ से लटका मिलने के बाद ग्रामीण उस और दौड़ पड़े मोके पर भारी भीड़ जमा हो गयी सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंची वही पुलिस को घटनास्थल से सुसाइड नोट भी मिला। जिसमें मृतक राहुल ने लड़की के पिता पर गंभीर आरोप लगाये है वही एथलीट ने एक किशोरी का जिक्र करते हुए आत्महत्या करने की बात कही और उसमें यह भी लिखा की मैंने किसी लड़की के साथ रेप नहीं किया,मिली जानकारी के अनुसार मृतक का आरोप है वह पहले भी झूठे मामले में जेल चला गया था वहीं बताया जा रहा है कैरियर तबाह होने की वजह ही एथलीट की आत्महत्या का मुख्य कारण बनी। पुलिस ने सुसाइड नोट को जांच में शामिल कर लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।