मुजफ्फरनगर: राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन के राष्ट्रीय संयोजक को मिली धमकी

मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन के राष्ट्रीय संयोजक संजय अरोरा को फेसबुक पर गला कटा खून निकलता फोटो भेजकर व फोटो लगाकर जान से मारने की धमकी दी गई। फोटो पर नेस्ट लिखा था, जिस पर क्लिक करते ही संजय अरोरा व संगठन का लोगो लगा हुआ दिखाई देता था। इस बारे में शहर कोतवाली में तहरीर दी गई हैं।

संजय अरोरा ने बताया कि उन्हें कुछ लोगों ने बताया कि आपका एक फोटो फेसबुक पर लगाया हुआ है। इस फोटो को काफिया खान नामक युवक ने फेसबुक पर फर्जी आइडी बनाकर भेजा गया था। यह फोटो उन्हें टैग किया गया था। इस फोटो के माध्यम से उन्हें खुली हत्या की धमकी दी गई थी। इस बारे में उन्होंने अपने संगठन के कार्यकर्ताओं से वार्ता की और अपने साथी प्रवीण जैन, सुनील वर्मा, सोनू माहेश्वरी, तनू, प्रमोद आदि के साथ शहर कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी।

संजय अरोरा ने बताया कि उन्हें पहले भी कई बार धमकी दी गई थी। उस समय भी पुलिस में तहरीर दी थी। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से जांच कराकर कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here