मुज़फ्फरनगर: भैया दूज पर बुआ के घर जा रहे भतीजे की हादसे में मौत

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में भैया दूज पर बाइक पर सवार होकर बुआ के घर जा रहे भतीजे की हादसे में मौत हो गई। गंग नहर पटरी पर जौली के निकट कार ने बाइक में टक्कर मार दी।  कार चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार खतौली क्षेत्र के गांव खेड़ी कुरैश निवासी नितिन (25) बाइक पर सवार होकर भोपा थाना क्षेत्र के गांव अलमावाला में अपनी बुआ कुसुम के यहां टीका कराने जा रहा था। जौली के निकट कार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में मौके पर ही नितिन की मौत हो गई।

आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस ने परिजनों को जानकारी दी। मृतक के परिवार में पिता मंगल सेन, माता संतोष, भाई रविंदर, प्रविंदर, अंशु, हरविंदर, और बहन पूजा का रोते-रोते बुरा हाल था। नितिन सब भाइयों में सबसे छोटा था।

पुलिस ने आरोपी कार चालक को हिरासत में ले लिया। कार चालक भी अपने दो बच्चों के साथ जानसठ क्षेत्र के गांव चुड़ियाला में अपनी बहन के यहां भैया दूज पर टीका कराने जा रहा था। मृतक के भाई रविंद्र ने उत्तराखंड के बहादराबाद निवासी कार चालक नितिन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।

भाई ने दिया था हेलमेट
कार की टक्कर इतनी भयंकर थी कि  नितिन का हेलमेट भी टूट गया।  नितिन ने हेलमेट पहना हुआ था।   मृतक के भाई अंशू ने बताया कि उसने अपने भाई को बाइक पर बैठने से पहले हेलमेट थमाया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here