जनपद में छह विधानसभा सीटों पर हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर 21 जनवरी तक करीब 103 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था। सोमवार को सभी प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच की गई है। छह विधानसभा सीट के आरओ ने जांच करते हुए 17 प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों को निरस्त किया है। जांच पडताल पूरी होने के बाद अब करीब 86 प्रत्याशी चुनावी मैदान में रह गए है। जांच में कई प्रत्याशियों के शपथ पत्र अपूर्ण मिले और कई प्रत्याशियों ने नोटिस के बाद भी संबंधित दस्तावेज व फार्म ए, बी जमा नहीं किया। मीरापुर विधानसभा सीट पर सबसे अधिक सात नामांकन पत्र निरस्त हुए है।
प्रथम चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जनपद में 14 जनवरी से नामांकन करने की प्रक्रिया को शुरू किया गया। जनपद की छह विधानसभा सीट के लिए 21 जनवरी तक नामांकन दाखिल कराए गए। मीरापुर, खतौली, बुढाना, सदर, पुरकाजी और चरथावल विधानसभा सीट के लिए करीब 103 प्रत्याशियों नामांकन किए। सबसे अधिक नामांकन मीरापुर विधानसभा सीट पर हुए। सोमवार को सभी नामांकन पत्रों की जांच की गई। संबंधित आरओ ने नामांकन पत्रों की जांच तीन बजे तक पूरी की।