मुजफ्फरनगर में एक व्यक्ति ने अपने फेसबुक अकाउंट से प्रधानमंत्री पर आपत्तिजनक पोस्ट की है। जिसके विरुद्ध जिला पंचायत सदस्य ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की। गांव पावटी निवासी जिला पंचायत सदस्य विपिन त्यागी ने चरथावल थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
विपिन कुमार त्यागी का आरोप है कि थाना क्षेत्र के गांव बुड्ढा खेड़ा निवासी सोनू उर्फ संदीप कुमार ने अपनी फेसबुक आईडी पर एक आपत्तिजनक वीडियो अपलोड की है। जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आपत्तिजनक व्यवहार किया जा रहा है। फेसबुक आईडी पर लगाई गई वीडियो से जनसमुदाय में द्वेषपूर्ण भावना पैदा होने का खतरा हो गया है।
आपत्तिजनक पोस्ट से देश के विभिन्न समुदायों के लोगों के बीच सौहार्द बिगड़ने का खतरा है। जिला पंचायत सदस्य विपिन कुमार त्यागी ने इस मामले में थाना चरथावल पुलिस से आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने आरोपी पर आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। साइबर सेल की भी मदद ली जा रही है। पुलिस आरोपी के घर दबिश दे रही है, लेकिन अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।