मुज़फ्फरनगर: अधिकारियों ने नगर के अनेक मार्गों से अतिक्रमण हटवाया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्ती के बाद आखिरकार पुलिस-प्रशासन की टीम सड़क पर उतरी। मुजफ्फरनगर में शिव चौक, मीनाक्षी चौक, कंपनी बाग व महावीर चौक तक सड़क किनारे खड़े होने वाले फलों व अन्य ठेलों को हटवा दिया गया। मीनाक्षी चौक के पास दुकान के बाहर सड़क पर किए अतिक्रमण को जेसीबी से तुड़वा दिया। 

सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार, सीओ सिटी कुलदीप सिंह, ईओ नगर पालिका हेमराज ने टीम के साथ अतिक्रमण हटवाया। मीनाक्षी चौक पर पहुंची टीम ने  चिकन प्वाइंट के बाहर सड़क पर किए अतिक्रमण को जेसीबी से तुड़वा दिया।

जांच करती पुलिस।

इसके अलावा महावीर चौक पर खड़ी होने वाली ई-रिक्शाओं को वहां से हटवाकर जानसठ पुल के भेजा गया। एसएसपी अभिषेक यादव, एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय भी मौके पर पहुंचे और लोगों से बातचीत की।

जांच करती पुलिस।

वेंडर जोन बनाया
एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि सड़क किनारे ठेलों पर सामान बेचने वालों के लिए प्रशासन ने कंपनी बाग के पास खाली जमीन पर वेंडर जोन बनाया है। वहां पर यह लोग अपना व्यवसाय करेंगे।

लोगों को समझाते एसएसपी।

सफेद पट्टी बनाई
सड़क किनारे सफेद पट्टी बनाई है। इस पट्टी के बाहर खड़ा वाहन पुलिस उठा लेगी और कार्रवाई करेगी।

अतिक्रमण हटवाया।

इन्होंने कहा… 
एसएसपी अभिषेक यादव ने कहा कि यातायात व्यवस्था सुधारने को अभियान चलाया है। फल, फूल, सब्जी ठेले पर सामान बेचने वालों को एक स्थान पर वेंडर जोन बनाकर काम के लिए जगह दी जा रही है। लेकिन उन्हें प्रमुख चौराहों से हटाया जा रहा है। आमजन को एक स्थान पर सामान मिलेगा। दुकानदार दुकान के बाहर का अतिक्रमण खुद हटा ले। सड़क किनारे सफेद पट्टी बनाई है, उसके बाहर वाहन खड़ा न करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here