मुज़फ्फरनगर: विवाह का झांसा देकर युवक ने युवती से किया दुष्कर्म

मोरना। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने प्रेमी पर शादी का झांसा देकर तीन साल तक दुष्कर्म करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। युवती का कहना है कि या तो प्रेमी को दुष्कर्म के आरोप में जेल भेजो या उसकी प्रेमी से शादी कराओ। पुलिस ने युवती के परिजनों की तहरीर पर प्रेमी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने युवती को मैडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भिजवाया। दूसरी ओर मामले के निस्तारण को लेकर गांव में पंचायत का दौर शुरू हो चुका है। उक्त मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

भोपा थाना क्षेत्र निवासी एक युवती ने पड़ोसी युवक पर शादी का झांसा देकर तीन साल तक शारीरिक शोषण और दुष्कर्म करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। युवती का आरोप है कि प्रेमी बना युवक तीन साल तक युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा। प्रेम में पागल युवती प्रेमी के प्रेम जाल में फंसकर उसके बहकावे में आती रही और प्यार में छली जाती रही। युवती जब भी शादी का दबाव देती प्रेमी उसे बातों में उलझाए रखता। युवती ने आरोप लगाते हुए बताया कि युवक बार-बार युवती को अपनी बातों में उलझाता रहा और युवती हर बार प्यार में छली जाती रही। बार-बार प्रेमी के इनकार करने पर और कोई रास्ता ना दिखाई देने पर युवती आरोपी प्रेमी के घर जाकर बैठ गई और शादी की जिद पर अड़ गई।  प्रेमी के परिजनों ने शादी की बात से साफ इंकार कर दिया। इस पर युवती थाने जा पहुंची और पुलिस से प्रेमी के साथ शादी कराने की जिद पर अड़ गई।

युवती का कहना था कि युवक से उसकी शादी कराओ नहीं, तो युवक को जेल भेजो। पुलिस भी एक बार तो ऊहापोह की स्थिति में आ गई। पुलिस को भी कुछ नहीं सूझ रहा था कि युवक को जेल भेजा जाए या प्रेमी से उसकी शादी कराई जाए, लेकिन युवती लगातार पुलिस से युवक के साथ शादी कराने की जिद पर अड़ी रही। इस बीच युवती के परिजनों को जब इस बात का पता चला कि युवती घर से लापता है, तो उन्होंने आरोपी युवक के विरुद्ध युवती को बहला-फुसलाकर ले जाने की शिकायत भोपा पुलिस से की  और थाने में तहरीर दी गई।

इस बीच थाने में दोनों पक्षों के काफी लोग इकट्ठा  हो गए और उन्होंने युवती को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह जिद पर अड़ी रही। युवती ने साफ कह दिया कि या तो आरोपी युवक की उससे शादी कराओ या फिर पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई करके उसे जेल भेजें, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी  के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसका चालान कर दिया और युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि दोनों के घर आसपास है। युवती का काफी दिनों से युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। गांव में भी इस संबंध में लोगों में चर्चाएं व्याप्त थी। मामले के निपटारे के लिए पुलिस कार्रवाई से बचने के प्रयास में गांव के गणमान्य लोगों की कई बार पंचायत हुई, लेकिन मामले का निस्तारण नहीं हो सका। शनिवार की देर रात भी एक बार फिर इस मामले में पंचायत बैठाई गई, लेकिन कोई हल नहीं निकल सका। क्षेत्र में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। प्रेमी के हाथों छली गई युवती निराश होकर वापिस अपने घर लौट गई।

ग्रामीणों में चर्चा है कि न खुदा ही मिला न विसाले सनम, कहावत युवती पर चरितार्थ हो रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रेम प्रकाश शर्मा ने बताया कि युवती के परिजनों की तहरीर पर युवक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करके आरोपी युवक शाहवेज को जेल भेज दिया गया है और युवती का मैडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here