मुजफ्फरनगर। जिला कृषि औद्योगिक प्रदर्शनी के पंडाल में रात में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुति हुई। धार्मिक कार्यक्रमों से कलाकारों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
जिला पेट्रोलियम एसोसिएशन एवं गैस वितरक संघ के सहयोग से आयोजित भजन संध्या का राज्यमंत्री कपिलदेव, चेयरपर्सपन अंजू अग्रवाल ने शुभारंभ किया। इस अवसर पर कलाकारों ने एक के बाद एक धर्म और संस्कृति पर आधारित प्रस्तुति दी। भजनों के माध्यम से कलाकारों ने लोगों को मंत्रमुग्ध किया। इस अवसर पर अखिलेशदास गुप्ता, सुनील बालियान, मुकेश बंसल, मनीष कुमार आदि का सहयोग रहा।